Urfi Javed : लाल टेप लगाकार जमीन पर चिपकी नजर आई रंग- बिरंगे, विंक से किया इम्प्रेस, लोग बोले – ये लड़की पागल है, पागल है 

Urfi Zaved
मनोरंजन डेस्क : Uorfi Javed Tape Dress : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इन दिनों चर्चा का विषय बनने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही है। उर्फी की अदाएं वक्त के साथ और भी ज्यादा हसीन होती जा रही हैं। बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अब हर दिन सुर्खियों में रहना ही पसंद करती हैं। कभी ब्लेड वाली ड्रेस तो कभी बिना कपड़ो के, उर्फी की हर तस्वीर और वीडियो फैंस का दिल चूरा लेती है। हाल ही में उन्होनें अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह किस तरह के कपड़े हैं।
Uorfi Javed Tape Dress : दरअसल, उर्फी जावेद के शेयर किए वीडियो में वह रेड टेप में उलझी हुई नजर आ रही हैं। इन टेप्स के सहारे जमीन से चिपकी उर्फी काफी बोल्ड और खूबसूरत लग रही हैं। उर्फी का यह अवतार भले ही यूजर्स के पल्ले नहीं पड़ा लेकिन वीडियो आते ही रंग- बिरंगे कमेंट्स की बरसात होने लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

वीडियो पर कमेंट हैं कमाल

Uorfi Javed Tape Dress : उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। महज 24 घंटे में 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले चुके एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट्स काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तभी मेरे घर से सारे टेप गायब हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इसके पीछे स्पाईडरमैंन का हाथ हैं।’

उर्फी के विवाद

Uorfi Javed Tape Dress : इन दिनों तस्वीरों से ज्यादा उर्फी जावेद विवादों का शिकार हो रही हैं। अभी चाहत खन्ना और उर्फी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि चेतन भगत के बयान पर खिंचातानी शुरू हो गई। हालांकि कपड़ो की मल्लिका इन सब बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। उर्फी इन सारे विवादों के बीच भी अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं और हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करती हैं।

Back to top button