यदि आपके पास भी है 1 रूपये का सिक्का तो एक झटके में बन सकते है लखपति, बस करना होगा यह छोटा सा काम


 

नई दिल्लीः  दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुरानी चीजें (Antique Collection) जमा करने का शौक होता है. ये लोग पुराने स्टैंप (Stamps) या सिक्के (Coins) जमा करते हैं. भारत में वैसे तो इन सालों में कई सिक्के बनने बंद हो गए हैं, उनकी भी वैल्यू अब बढ़ गई है. इन रेयर सिक्कों (Rare Coins) के अलावा भारत के लोग क्वीन विक्टोरिया के सिक्के काफी खरीदते हैं. खासकर दीवाली के मौकों पर. आज हम आपको ऐसे ही एक सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेचकर आप झट से लखपति बन सकते हैं.

 

READ MORE : अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ की बेटी की धमक, कोरोना वायरस और वैक्सीन को लेकर करेंगी रिसर्च

 

क्वीन विक्टोरिया के ज्यादातर सिक्के चांदी के आते हैं. इनकी डिमांड दीवाली के समय सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. कई लोगों के पास क्वीन विक्टोरिया के कई सिक्के मौजूद होंगे. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. ऑनलाइन साइट क्विकर पर आप क्वीन विक्टोरिया के 1862 में बने सिक्कों को बेचकर लखपति बन सकते हैं. यहां ये सिक्के डेढ़ लाख रुपए में बिक रहे हैं.

1 रुपए का है सिक्का

चांदी का ये सिक्का एक रुपए का है. इसपर आपको 1862 लिखा हुआ ढूंढना है. इस साल में बने एक रुपए का ये सिक्का रेयर की केटेगरी में आता है. इस वजह से इसके बदले आपको डेढ़ लाख रुपए तक मिल सकते हैं. ऐसे में आप भी अपने घर का कोना-कोना छान लें. अगर आपके पास ये सिक्का है तो इसे बेहद आसानी से घर बैठे ही आप बेच कर लखपति बन सकते हैं.

 

READ MORE : RAIPUR BREAKING: महाराष्ट्र के 2 शराब तस्करों को प्लेटफार्म पर जीआरपी ने धरदबोचा, 96 पौवा अग्रेजी शराब बरामद

 

ऑनलाइन हो रहा है सेल

इस सिक्के को बेचने के लिए आपको कहीं आने-जाने की जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ अपने घर पर इसे ढूंढने के बाद ऑनलाइन क्विकर पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना है. इसके सिक्के की फोटो खींचकर इसे अपलोड कर दें. दुनिया हैं, जिन्हें ये रेयर सिक्के खरीदने का शौक होता है. अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो सेलर सीधे आपसे संपर्क कर लेगा. इसके बाद ऑनलाइन डिलीवरी और पेमेंट के द्वारा आप अपना सिक्का बेच सकते हैं.

 

 

Back to top button