Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : हाथियों का आतंक जारी, किसानों के बाड़ियों का किया तहस-नहस...

Rohit Banchhor
19 Jan 2023 1:53 PM GMT
CG News
x

रायगढ़। CG News जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। ग्राम भोजिया और औरानारा में 9 हाथियों का दल गोभी के खेत में घुस आया। जिसके बाद हाथियों के इस झुंड ने किसान के 1 एकड़ में लगी गोभी की बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम …

CG News

रायगढ़। CG News जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। ग्राम भोजिया और औरानारा में 9 हाथियों का दल गोभी के खेत में घुस आया। जिसके बाद हाथियों के इस झुंड ने किसान के 1 एकड़ में लगी गोभी की बाड़ी को नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा किसान के खेत के पास पहुंचकर हाथियों के झुंड को खदेड़ने में जुट गया।

Read More : CG News : शहीद मेजर गगनदीप सिंह भाटिया को दी गई अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

बता दें कि धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज में सुबह से 9 हाथियों का दल भोजिया और औरानारा गांव के गोभी खेत में डेरा डाले हुए है। ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए लाठी-डंडे दूर से पटकने, शोर करने समेत कई जतन कर रहे हैं। सारे जतन नाकाम साबित हो रहे हैं। किसानों की आखों के

Read More : CG News : भूख से ट्रेन में तड़प रही थी बच्ची, रेलवे ने अगले ही स्टेशन उपलब्ध कराया दूध, लोगों ने नेक कार्य को सराहा…

सामने कई एकड़ में लगी फसलों को हाथी तहस-नहस कर रहे हैं। फिलहाल हाथियों के इस इलाके में आने से किसानों की रातों की नींद भी हराम हो गई है। किसानों को डर है कि कहीं हाथी उनके घरों की तरह रुख करेंगे तो घरों को भी तहस-नहस कर देगें। हाथी घरों में रखे अनाज को खाने के लिए किसानों के घर भी तोड़ देते हैं।

Next Story