CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान, चालक फरार…
जगदलपुर। CG Accident जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित आसना चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को मेकाज के पीएम घर में रखवाया गया, वहीं युवक के परिजन की तलाश की जा रही है।
Read More : CG Accident : बाइक सवार चार युवक अज्ञात वाहन से टकराएं, 3 की गई जान…
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को जगदलपुर से रायपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के आसना चौक के पास एक बाइक सवार को आसना की ओर जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर मेकाज ले गए, वहीं मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।
