Alia Bhatt told tips to lose weight : बेटी राहा के जन्म के 2 महीने बाद ही आलिया ने कर लिया अपना वजन कम, महिलाओं से शेयर की वेट लॉस टिप्स, आप भी अपनाये और हो जाये स्लीम-ट्रिम…
Alia Bhatt Weight Loss Tips: आलिया भट्ट अपनी प्रेगनेंसी के बाद से ही लगातार खबरों में रहीं और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, प्रेगनेंसी के बाद भी आलिया भट्ट ने लोगों को अपनी फिटनेस से चौंका दिया। बेटी राहा कपूर के जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही आलिया भट्ट अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगीं और योग आसनों का अभ्यास करना स्टार्ट कर दिया। कुछ समय पहले ही आलिया ने एरियल योग करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया था और उन्होंने बताया कि डिलीवरी के डेढ़ महीने बाद अब वे योग का अभ्यास कर पा रही हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट ने पोस्ट-प्रेगनेंसी वेट लॉस पर खुलकर बात की और प्रेगनेंसी के बाद अपने शरीर में होने वाले बदलावों के अलावा डिलीवरी के बाद वेट लॉस की जरूरत पर भी बात की।
प्रेगनेंसी के बाद वेट लॉस करना क्यों है जरूरी-
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्टने कहा कि, बच्चे के जन्म के बाद मांओं के ऊपर इस बात को लेकर बहुत अधिक प्रेशर होता है कि वे कैसी दिख रही हैं और उन्हें बढ़ा हुआ वजन या प्रेगनेंसी वेट कम करना चाहिए। आलिया कहती हैं कि मैं भी यह दबाव महसूस करती हूं क्योंकि, मुझे अपनी फिल्मों का काम पूरा करना है और इसके लिए मुझे फिट बनना पड़ेगा और वजन भी कम करना होगा। महिलाएं प्रेगनेंसी के बाद भी आकर्षक और पतली दिखना चाहती हैं और इस बात को लेकर वे काफी परेशान भी रही हैं।
View this post on Instagram
आलिया ने कहा कि मैं इस टॉपिक पर खुलकर बात करना चाहती हूं कि किस तरह महिलाएं प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करती हैं और किस तरह उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है। अपने ही शरीर के साथ उन्हें कई तरह के स्ट्रगल करने पड़ते हैं और खुद को दोबारा शेप में लाने के लिए वे कैसे खुद पर बहुत अधिक दबाव डाली है। मैं उन सभी महिलाओं की तकलीफ और संघर्ष को अब अच्छी तरह समझ सकती हूं।
अब फिट रहने के लिए कहती हैं वेट लॉस-
29 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा कि महिलाएं अब प्रेगनेंसी से पहले ही इस बारे में चिंता करने लगती हैं कि उनका वजन बढ़ जाने के बाद वे कैसी दिखेंगी। लेकिन, मैं कहूंगी कि जैसे भी हो हर हाल में अपनी शरीर को स्वीकार करें, अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करें।
आलिया ने यह भी कहा कि, मुझे खाने-पीने का शौक है लेकिन मैं वजन भी कम करना चाहती हूं। इसीलिए, अब मैं हेल्दी रहने के लिए वजन कम करना चाहती हूं ना कि पतली दिखने के लिए। मेरे ख्याल से महिलाओं को फिट बनने की प्रक्रिया में खुद को सेफ भी रखना चाहिए।
View this post on Instagram
न्यू मॉम्स को दीं वेट लॉस टिप्स-
इस इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने महिलाओं को कुछ टिप्स भी दीं जिनकी मदद से वे डिलीवरी के बादखुद को फिट रख सकती हैं और वजन कम करने में उन्हें मदद भी हो सकती है।
अपनी डेली डाइट में प्रोटीन (protein) की मात्रा बढ़ा दें।
हरी सब्जियां और मौसम के अनुसार उपलब्ध होनेवाली सभी सब्जियों का सेवन करें।
सुबह-शाम वॉक करें।
योग आसनों का अभ्यास करें।
