‘Sooryavansham’ देख-देखकर बौखलाया शख्स, SET Max को पत्र लिख बोलाको पत्र लिख बोला- अब मै पक चुका हूं, आप प्लीज़ इसे बंद करें, सोशल मीडिया पर वायरल लेटर…
नई दिल्ली : ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) फिल्म देख-देखकर त्रस्त हुए एक शख्स ने सीधे सेट मैक्स को लेटर ही लिख दिया और पूछ ही लिया कि भविष्य में और कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? शख्स ने खुद को ‘सूर्यवंशम पीड़ित’ बताया है. शख्स ने तो टीवी चैनल को चिठ्ठी तक लिख डाली है. ‘सूर्यवंशम’ के टेलीकास्ट को लेकर शख्स ने टीवी चैनल को चिठ्ठी लिखकर कहा है कि हमलोगों ने ‘सूर्यवंशम’ (Amitabh Bachchan Sooryavansham) की पूरी कहानी जान ली है, हीरा ठाकुर के बारे में भी सारी जानकारी मिल गई है…अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण चैनल पर होता रहेगा.
READ MORE : Weather Update : सर्द मौसम से अभी नहीं मिलेगी राहत, ठंड, शीतलहर और अब भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
टीवी चैनल को लिखी गई चिठ्ठी है खूब मजेदार
टीवी चैनल (Tv Channel) को लिखी गई यह चिठ्ठी सोशल मीडिया (Social Media Sooryavansham Letter) पर खूब वायरल हो रही है. चिठ्ठी में शख्स ने परेशान होकर लिखा, ‘आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार को अच्छे से जान गए हैं. हम लोगों को सूर्य़वंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देखकर उसे याद कंठस्थ हो चुकी है.’
अब शख्स का ये लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘अंग्रेज जानते थे कि आगे चलकर सूर्यवंशम नाम की फिल्म बनाकर सेट मैक्स पर बार-बार लगातार दिखाई जाएगी, इसीलिए वो पहले ही निकल लिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अब तो मेरा बेटा भी कहने लगा है कि वह बड़ा होकर एक पुरानी बस खरीदेगा…..उसके बाद का तो आप लोग जानते ही हैं’.
