Begin typing your search above and press return to search.
Beauty

Home Made Coconut conditioner : ड्राई बालों से है परेशान, तो घर में बनाये नारियल तेल से नेचुरल कंडीशनर, पहले ही इस्तेमाल में बाल हो जायेंगे सिल्की और चमकदार, जानें क्या है बनाने का तरीका...

Sharda Kachhi
18 Jan 2023 2:50 AM GMT
Home Made Coconut conditioner
x

Home Made Coconut conditioner : वैसे तो सर्दियों में तरह-तरह की समस्याएं होती है उन्हें समस्याओं में से एक हैं बालों का ड्राई होना वैसे तो कई लोग के बाल हमेशा ड्राई और रूखे रहते हैं लेकिन सर्दियों में यह समस्या लगभग सभी के साथ होता है, सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम बात …

Home Made Coconut conditioner Home Made Coconut conditioner : वैसे तो सर्दियों में तरह-तरह की समस्याएं होती है उन्हें समस्याओं में से एक हैं बालों का ड्राई होना वैसे तो कई लोग के बाल हमेशा ड्राई और रूखे रहते हैं लेकिन सर्दियों में यह समस्या लगभग सभी के साथ होता है, सर्दियों में स्किन का ड्राई होना आम बात है लेकिन अगर बाल ड्राई और रूखे होने लगे तो इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं बालों में रूसी जैसे समस्याएं पैदा हो जाती है जिससे काफी खुजली का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि ठंड के दिनों में बालों से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं, जिसके लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स केमिकल से बने होते हैं, जो बालों की नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन आपको बालों में रूखेपन को दूर करने के लिए आपको किसी कंडीशनर की नहीं बल्कि नेचुरल कंडीशनर की जरूरत है। इस लेख में हम आपको नारियल के तेल से बने एक नेचुरल कंडीशनर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से बालों में रूखेपन की समस्या को दूर किया जा सकता है।

रूखापन दूर करेगा ये नेचुरल कंडीशनर

सर्दियों में होने वाली बालों में रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए आपको नेचुरल कंडीशनर की आवश्यकता हो सकती है। नारियल के तेल से बने कंडीशनर की मदद से बालों को की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। नारियल के तेल में कई मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो बालों के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं। नारियल के तेल से बने हेयर मास्क का सही उपयोग एक अच्छे नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है।

READ MORE : Saturn Transit 2023 : शनि का कुंभ राशि में प्रवेश, इन 5 राशि वालों की बढ़ने वाली है परेशानी, जानिए 12 राशियों पर असर

नारियल के तेल से बनाएं कंडीशनर

  • 2 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच शिया बटर
  • ½ चम्मच जोजोबा तेल
  • 2 से 3 बूंद लैवेंडर ऑयल

नारियल कंडीशनर बनाने की विधि

  • एक साफ कटोरी लें और उसमें नारियल का तेल व शिया बटर डाल लें
  • कटोरी को धीमी आंच पर रखें और उनके पिघलते कटोरी को आंच से उतार दें
  • आंच में पिघलने के बाद इसमें जोजोबा ऑयल और लैवेंडर ऑयल डालें
  • चम्मच के साथ अच्छे से कम से कम 2 मिनट तक अच्छे से हिला कर मिक्स कर लें
  • इस मिक्सचर को आप फ्रिज में कम के कम 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद आपका नेचुरल कंडीशनर पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। इसे लंबे समय तक रखने के लिए किसी एयरटाइट कंटेनर में रखें और फ्रिज में ही रखें।

लगाने का सही तरीका

यह एक नेचुरल कंडीशनर है और इसके इस्तेमाल का तरीका भी पूरी तरह से नेचुरल है। सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें और अच्छे से सुखा लें। बालों को अच्छे से सुखा लें और फिर इस कंडीशनर को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से मालिश करें। सर्दियों के दिनों में यह नेचुरल कंडीशनर धूप में लगाना चाहिए, जिससे यह और प्रभावी तरीके से काम कर पाता है।

Next Story