Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, जरुरतमंद व्यक्तियों को दिया हेलमेट  

viplav
18 Jan 2023 6:16 PM GMT
CG
x

कोण्डागांव, रामकुमार भारद्वाज :- CG : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक यातायात डाॅ. भुवनेश्वरी पैकरा के पयर्वेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन कोण्डागांव शहर के जय स्तम्भ चैक, पुराना रेस्ट हाउस तिराहा, मदार्पाल तिराहा, आदि पर नेशनल …

कोण्डागांव, रामकुमार भारद्वाज :- CG : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक यातायात डाॅ. भुवनेश्वरी पैकरा के पयर्वेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन कोण्डागांव शहर के जय स्तम्भ चैक, पुराना रेस्ट हाउस तिराहा, मदार्पाल तिराहा, आदि पर नेशनल हाईवे 30 पर आने जाने वाले वाहन चालकों को सड़क दुघर्टना में कमी लाने के प्रयास के तहत् यातायात नियमोें के बारे में बैनर, पोस्टर, पाॅम्पलेट तथा यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से जानकारी दिया गया।

CG : दो पहिये वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब के नशे में वाहन न चलाने, वाहन संबंधित दस्तावेज, ड्रायविंग लायसेंस, आर सी, वाहन का बीमा, परमिट, पालुसन आदि सभी संबंधित दस्तावेज पूर्ण रखने के बारे में जानकारी दिया गया। वाहनो में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में भी जानकारी दिया गया। तथा बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को हेलमेट दिया गया। उक्त जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे एवं उनके स्टाफ उपस्थित रहे।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story