CG : मुस्लिम जमात ने नपाध्यक्ष को बावनकेरा उर्स पाक में आने का दिया न्योता….

 

महासमुंद। CG : बावनकेरा मुस्लिम जमात व उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने इस दौरान नपाध्यक्ष को फरवरी में हज़रत सैय्यद मौलाना मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के दरबार होने वाले दो दिवसीय उर्स पाक में आने का आमंत्रण दिया।

CG :  पदाधिकारियों ने बताया कि 30 से 40 हजार दार्शनिक आते हैं। मेले में लोगों की अधिक भीड़ रहती। साथ ही वहां लगने वाले मेले की सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन और वहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल के लिए टेंकर व्यवस्था की मांग की गई। जिस पर नपाध्यक्ष महिलांग ने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

https://www.youtube.com/watch?v=nmT9FOX4K6M&t=4s

Back to top button