Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Bhet Mulakat : खैरी ग्राम में होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण, ट्रांसफार्मर लगने से बिजली समस्या होगी दूर, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा   

viplav
18 Jan 2023 12:47 PM GMT
Bhet Mulakat
x

रायपुर। Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सबकी आय में वृद्धि हो किसान मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। स्कूलों के जीर्णोद्धार, …

Bhet Mulakat

रायपुर। Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सबकी आय में वृद्धि हो किसान मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। स्कूलों के जीर्णोद्धार, आईटीआई केंद्रों के उन्नयन के लिए हमने बजट में प्रावधान किया। आर्थिक उन्नति होनी चाहिए।

Bhet Mulakat : आस्था केंद्रों के विकास के लिए हमने प्रयास किया, राम वन गमन पथ, हरेली तिहार, तीज पर्व पर अवकाश घोषित किया। फुगड़ी जैसे खेल परंपराओं की हमने शुरुआत की। गोधन न्याय योजना पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गोबर से दिए, गमले, गौकाष्ठ और अब गोबर से पेंट भी बना रहे हैं जिससे शासकीय भवनों की रँगाई पुताई की जा रही है। अब हम गोबर से बिजली बनाने की भी तैयारी कर रहै हैं।

1. खैरी गांव में गलियों का कांक्रीटीकरण करवाया जायेगा

2. ग्राम पंचायत खैरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

3. शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।

4. खैरी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।

5. कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकेन्डरी स्कूल में उन्नयन कराया जायेगा ।

6. ग्राम चितावर के प्राथमिक शाला का मिडिल स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

7. ग्राम सागर के सागर मईया तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।

8. ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला के लिए एवं ग्राम खपरी में पंचायत के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।

9. गिरधोना में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा।

10. शासकीय उ.मा. शाला सकरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन किया जायेगा ।

11. जुनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

12. लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने ट्रांसफार्मर की लगवाने की घोषणा।

Next Story