Bhet Mulakat : खैरी ग्राम में होगा मिनी स्टेडियम का निर्माण, ट्रांसफार्मर लगने से बिजली समस्या होगी दूर, CM भूपेश बघेल ने की घोषणा
रायपुर। Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई घोषणाएं की गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सबकी आय में वृद्धि हो किसान मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। स्कूलों के जीर्णोद्धार, आईटीआई केंद्रों के उन्नयन के लिए हमने बजट में प्रावधान किया। आर्थिक उन्नति होनी चाहिए।
Bhet Mulakat : आस्था केंद्रों के विकास के लिए हमने प्रयास किया, राम वन गमन पथ, हरेली तिहार, तीज पर्व पर अवकाश घोषित किया। फुगड़ी जैसे खेल परंपराओं की हमने शुरुआत की। गोधन न्याय योजना पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गोबर से दिए, गमले, गौकाष्ठ और अब गोबर से पेंट भी बना रहे हैं जिससे शासकीय भवनों की रँगाई पुताई की जा रही है। अब हम गोबर से बिजली बनाने की भी तैयारी कर रहै हैं।
1. खैरी गांव में गलियों का कांक्रीटीकरण करवाया जायेगा
