Share Market Closing : शेयर बाजार में छाई हरियाली, Sensex में 572 अंक की बढ़त, Nifty पहुंचा 18050 के पार

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 562 अंकों की मजबूती के साथ 60655 पर,  निफ्टी 158 अंकों की मजबूती के सात 18053 पर और बैंक निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 42235 के स्तर पर बंद हुआ. LT, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक्नोलॉजी और HDFC बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही. स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 81.76 के स्तर पर बंद हुआ.
Back to top button