- Home
- /
- Automobiles
- /
- RE Super Meteor 650...
RE Super Meteor 650 Launch : रॉयल एनफील्ड के चाहने वालों के लिए तोफा, हवाओं से बात करने सुपर मीटियोर 650 हुई लॉन्च, डिलवेरी इस दिन होगी शुरू

नई दिल्ली। RE Super Meteor 650 Launch : रॉयल एनफील्ड ने इंडियन मार्केट में फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटियोर-650 बाइक के प्राइस अनाउंस कर दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक को नवंबर 2022 में अनवील किया था। इस बाइक को एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900 रुपए है जो …
नई दिल्ली। RE Super Meteor 650 Launch : रॉयल एनफील्ड ने इंडियन मार्केट में फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटियोर-650 बाइक के प्राइस अनाउंस कर दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक को नवंबर 2022 में अनवील किया था। इस बाइक को एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900 रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 3,78,900 रुपए तक जाती है। यह रॉयल एनफील्ड की सबसे भारी बाइक है। इसका वजन 241 किलोग्राम है।
RE Super Meteor 650 Launch : रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 कंपनी का तीसरा मॉडल है जो 650cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाला ही 648cc पैरेलल-ट्विन 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। बाइक 7,250 rpm पर अधिकतम 47 ps की पावर और 5,650 rpm पर 52 nm का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ स्लिपर क्लच असिस्ट 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15.7 लीटर है। रॉयल एनफील्ड ने फ्लैगशिप क्रूजर सुपर मीटियोर-650 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसकी डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू करेगी।
7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल
RE Super Meteor 650 Launch : सुपर मीटियोर-650 के अलग-अलग वैरिएंट में 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका एस्ट्रल वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं इंटरस्टेलर वैरिएंट में ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा सेलेस्टियल वैरिएंट में रेड और ब्लू कलर में अवेलेबल है।
सुपर मीटियोर-650 का डिजाइन
RE Super Meteor 650 Launch : नई सुपर मीटियोर-650 को मीटियोर-350 की तरह ही क्रूजर डिजाइन दी गई है। हालांकि, इसके हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर का है। बाइक की मुख्य खासियत उसकी राइडिंग पोजिशन होती है। बाइक पूरी तरह से फुट-फॉरवर्ड फुट कंट्रोल, लो स्कैलप्ड सीट और वाइड पुल-बैक हैंडलबार्स के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड का दावा है कि इन सभी डिजाइन चेजेंस से राइडर को यह महसूस होगा कि वे बाइक का हिस्सा हैं।
सुपर मीटियोर-650 ब्रेकिंग और सस्पेंशन
RE Super Meteor 650 Launch : सुपर मीटियोर-650 में एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस है। बाइक के फ्रंट में 43mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 320mm डिस्क और पीछे की ओर 300mm डिस्क कंट्रोल दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल चैनल ABS सिस्टम भी लगाया गया है।
सुपर मीटियोर-650 एक्सेसरीज
RE Super Meteor 650 Launch : बाइक में बार एंड मिरर, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंडिकेटर्स, मशीनी व्हील्स, डीलक्स टूरिंग ड्यूल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग्स, लॉन्गहॉल पैनियर्स और टूरिंग हैंडलबार समेत कई एक्सेसरीज मिलेंगी।
