Suicide : बस स्टैण्ड में युवक ने बस के नीचे आकर दी जान, देखे वीडियो...

कोण्डागांव। Suicide जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां स्थित बस स्टैण्ड में एक युवक ने बस के पहिए के नीचे आकर अपनी जान दे दी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना से जुड़ा दर्दनाक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक बस स्टैण्ड से …
कोण्डागांव। Suicide जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां स्थित बस स्टैण्ड में एक युवक ने बस के पहिए के नीचे आकर अपनी जान दे दी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना से जुड़ा दर्दनाक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक बस स्टैण्ड से रवाना होती है जिसकी रफ्तार धीमे है।
Read More : Suicide : निगमकर्मी की पत्नी ने जहर सेवन कर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी…
सवारी के लिए बस जैसे ही धीमे होती है, पास में ही खड़ा युवक पहिए के नीचे घुस जाता है। लोग उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं लेकिन तब तक बस का चक्का उसके उपर से गुजर जाता है। बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन वहां उसकी मौत हो गई है। फिलहाल युवक का नाम और पता तथा आत्महत्या का कारण मालूम नहीं चल सका है। मृतक की शिनाख्ती के लिए युवक प्रयास कर रहा है।
देखे वीडियो…
कोंडागांव | बस स्टैंड में आत्महत्या की कोशिश करने के दौरान बस के पिछले पहिए के नीचे कूदा युवक! pic.twitter.com/Di9UxojQNc
— kondagaon_news_27 (@news_kondagaon) January 16, 2023
