Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज, Sensex 168 अंक गिरा, Nifty 17895 पर हुआ बंद  

viplav
16 Jan 2023 10:26 AM GMT
Share Market Closing
x

मुंबई। Share Market Closing : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट दर्ज की गई है. निवेशकों को निराश करते हुए आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60092 के स्तर पर और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 17895 …

Share Market Update

मुंबई। Share Market Closing : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट दर्ज की गई है. निवेशकों को निराश करते हुए आज शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 168 अंकों की गिरावट के साथ 60092 के स्तर पर और निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 17895 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल्स, मीडिया, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

Read More : Share Market Update : शेयर बाजार आज फ्लैट हुआ बंद, Sensex 60105 और Nifty 17895 पर, Airtel 3.5% टूटा

Share Market Closing : हालांकि, PSU बैंक और आईटी स्टॉक्स में तेजी रही. टेक महिंद्रा, HCL टेक, इन्फोसिस और विप्रो में सबसे ज्यादा तेजी रही. टेक महिंद्रा में 3.22 फीसदी की तेजी रही. एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज रुपए में 28 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले यह 81.61 के स्तर पर बंद हुआ.

Next Story