Bharat Jodo Yatra : आदमपुर से शुरू हुई आज की पदयात्रा, साथ में कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद…
पंजाब। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निरंतर जारी है. राहुल गांधी ने आज की पदयात्रा की शुरुआत आदमपुर की. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव के करीब है। यात्रा इन दिनों पंजाब से होकर गुजर रही है. राहुल गांधी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर मार्च के दौरान रास्ते में ही तिरंगा फहराएंगे।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Adampur, Jalandhar, Punjab. https://t.co/ClCquOnOBt
— Congress (@INCIndia) January 16, 2023