Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Ind vs Sri 3rd ODI : कोहली और गिल ने मचाया धमाल, श्रीलंकाई गेंदबाज परेशान, टीम इंडिया ने 391 रन का विशाल टारगेट किया सेट   

viplav
15 Jan 2023 12:11 PM GMT
Ind vs Sri 3rd ODI
x

तिरुवनंतपुरम। Ind vs Sri 3rd ODI :  भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विशााल स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के बेहतरीन शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए हैं. कोहली …

Ind vs Sri 3rd ODI

तिरुवनंतपुरम। Ind vs Sri 3rd ODI : भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विशााल स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के बेहतरीन शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए हैं. कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शतक जमाया.

Ind vs Sri 3rd ODI : विराट कोहली ने अपनी पारी में 110 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा आठ छक्के ठोके. गिल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के मारे. गिल का ये वनडे करियर का दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाया था. वहीं ये कोहली का वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.

Next Story