INDv/sNZ ODI match in Raipur : रायपुर ODI मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाडियों का हुआ ऐलान, विराट, रोहित और सूर्या, उमरान सहित कई दिग्गज खिलाडी आएंगे नज़र…

INDv/sNZ match ticket rates in Raipur

रायपुर : रायपुर पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोमांच का आलम यह है कि पहले ही दिन कुछ ही घंटों में सारे स्टेडियम के टिकट बुक हो गए। वो भी तब जब टिकट की कीमत काफी ज्यादा कहीं जा रही थी। लिहाजा भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को होने वाले मैच को लेकर काफी सारी उत्सुकता है। लोगों में देखने को मिल रही है।

इन सब के बीच भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रायपुर वनडे में एक और जहां सूर्यकुमार कुमार के चौके छक्के की झड़ी लगेगी तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन का भी रायपुर वासियों को दीदार होगा। इसके अलावा भारतीय टीम में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित तमाम सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की एंट्री हुई है। ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते इस खिलाड़ी को वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं केएल राहुल भी अपनी शादी के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे। आइए देखते हैं भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

 

READ MORE : Horoscope Today 14 Jan 2023 : मकर संक्रांति का दिन इन राशिवालों के लिए होगा खास, शनिदेव बरसाएंगे विशेष कृपा, पढ़े सभी 12 राशि का हाल

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के जिम्मे होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है के एल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएस भरत को मौका दिया गया है, जो विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। केएल राहुल शायद अपनी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त रहने वाले हैं। इसके अलावा शाहबाज अहमद को भी टीम में जगह मिली है। अक्षर पटेल को टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि परिवार के कुछ कामों के चलते केएल और अक्षर उपलब्ध नहीं हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज-

पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर

रायपुर वनडे के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का ODI स्क्वॉड-
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।

Back to top button