Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs NZ : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, T20 में रोहित-कोहली की छुट्टी, रायपुर में भी खेला जाएगा मैच

naveen sahu
14 Jan 2023 11:31 AM GMT
IND Vs NZ
x

रायपुर। टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड का भारत (IND Vs NZ) दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा, इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का …

IND Vs NZ

रायपुर। टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड का भारत (IND Vs NZ) दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा, इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भी टीम चुनी गई है। वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।

Read More : IND Vs NZ ODI in Raipur : 12 जनवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर की कलेक्टर और SP से चर्चा

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

NZ T20I के लिए भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Next Story