Bigg Boss 16 Update : बिग बॉस के इतिहास में पहली बार एक नहीं तीन-तीन कंटेस्टेंट हुए के घर से बेघर, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल, देखें वीडियों…
नई दिल्ली : बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड अब्दू रोजिक के फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है. बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में अब्दू रोजिक घर से बाहर आते नजर आए. एक तरफ अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस से निकले, दूसरी तरफ शिव और साजिद खान को उनके लिए रोता हुआ देखा गया. बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड अब्दू रोजिक के फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है. बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में अब्दू रोजिक घर से बाहर आते नजर आए. एक तरफ अब्दू रोजिक बिग बॉस हाउस से निकले, दूसरी तरफ शिव और साजिद खान को उनके लिए रोता हुआ देखा गया.
READ MORE : Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति आज, जाने क्या है मकर संक्रांति मनाने के पीछे का रहस्य, क्यों कहा जाता है इसे दान पर्व का त्यौहार, और भीष्म पितामाह ने क्यों चुना था देह त्याग के लिए आज का दिन…
श्रीजिता डे के साथ इन दो कंटेस्टेंट का भी हुआ पत्ता साफ
बिग बॉस का ये सीजन काफी दिलचस्प रहा है, क्योंकि शुरुआत से शो की टीआरपी को देखते हुए बिग बॉस ने घर में ज्यादा वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं ली। इस सीजन में बिग बॉस खुद खेलते हुए दिखाई दिए, इसलिए शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आए जिसका अंदाजा शायद दर्शकों को भी नहीं था। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां बिग बॉस के घर से फैमिली वीक में एक नहीं, बल्कि तीन कंटेस्टेंट बाहर हो गए। वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं श्रीजिता जहां कम वोट्स के आधार पर एक बार फिर इस शो से बाहर हो गईं, तो वही दूसरी तरफ साजिद खान और अब्दु रोजिक भी इस हफ्ते शो को बाय-बाय कहने वाले हैं। हालांकि, शॉर्ट सन और लॉन्ग सन एलिमिनेशन की वजह से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से बाहर जा रहे हैं।
I am literally crying🥺
We will miss our dil and jaan's moments
🥹🫶❤
Abdu we will miss u ❤#Shibdu forever #BiggBoss16 #ShivThakare #AbduRozik pic.twitter.com/QI51cywRr8— Apurvaa (@Sher_Shiv) January 13, 2023
इस वजह से घर से बेघर हुए अब्दु और साजिद
मिस्टर खबरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की कि अब्दु रोजिक और साजिद खान सलमान खान के शनिवार के वार में इस शो से एग्जिट लेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से इस शो को छोड़कर जा रहे हैं, जो उन्होंने रियलिटी शो में आने से पहले साइन किए थे, तो वही साजिद खान भी इसी वजह से बाहर जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान का कॉन्ट्रैक्ट केवल 15 जनवरी तक ही था। जॉन अब्राहम और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 100% की शूट जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ रहा है।
