Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Bhet Mulakat : मुख्यमंत्री ने पाली तानाखार में 97.30 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल

naveen sahu
14 Jan 2023 12:37 PM GMT
Bhet Mulakat
x

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात (Bhet Mulakat) कार्यक्रम के तहत शनिवार को पाली में 97 करोड़ 30 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 59 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें लोकार्पण के 22 और शिलान्यास के 37 कार्य शामिल है। इसके तहत …

Bhet Mulakat

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात (Bhet Mulakat) कार्यक्रम के तहत शनिवार को पाली में 97 करोड़ 30 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 59 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें लोकार्पण के 22 और शिलान्यास के 37 कार्य शामिल है।

इसके तहत मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत तीन कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एक कार्य, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत बारह कार्य, जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पाच कार्य तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत एक कार्य का लोकार्पण किया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत दो कार्य, जनपद पंचायत पाली अंतर्गत चार कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत 11 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अंतर्गत एक कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत दो कार्य, जल संसाधन विभाग अंतर्गत दो कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत दो कार्य और शिक्षा विभाग अंतर्गत 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

Next Story