Kuttey Movie Review : दर्शकों को पसंद नहीं आई kuttey! लेकिन Arjun Kapoor और Tabu ने दमदार एक्टिंग से जीता लोगों का दिल, जानें कैसा रहा पब्लिक रिस्पांस… Video
मुंबई। Kuttey Movie Review : अपने टाइटल को लेकर काफी समय से चर्चा में रही Kuttey फिल्म आज रिलीज हो गई। ओमकारा, मकबूल और हैदर फिल्मों के निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की बतौर निर्देशक पहली फिल्म कुत्ते इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।
इस फिल्म में कई बड़े नामी एक्टर्स दिखाई दिए जिन्होंने अपने बेहतरीन डॉयलॉग से लोगों का दिल जीता हैं। वहीँ अगर फिल्म की हिट होने की चांस की बात करे तो अब तक इस फिल्म को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला हैं। वहीं सिनेमाघरों में ज्यादातर लोगों को यह पसंद नहीं आई।
Read More : CuttPutllli Movie Review : सस्पेंस, हॉरर और थ्रिलर से भरपूर अक्षय की कठपुतली, राकुलप्रीत पर भारी पड़ी सरगुन की एक्टिंग…
Kuttey Movie Review : ऐसी है फिल्म की स्टोरी
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है साल 2003 से, जहां नक्सल लक्ष्मी (कोंकणा सेन शर्मा) को पुलिस ने पकड़ रखा है। पुलिस स्टेशन पर हमला कर नक्सलियों की टोली उसे वहां से छुड़ा ले जाती है। कहानी 13 साल आगे बढ़ती है। भ्रष्ट पुलिस अधिकारी गोपाल (अर्जुन कपूर) और पाजी (कुमुद मिश्रा) पुलिस डिपार्टमेंट में रहते हुए भी ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं।
Kuttey Movie Review : ड्रग माफिया नारायण खोबरे उर्फ भाऊ (नसीरुद्दीन शाह) इस धंधे में अपने प्रतिद्वंदी को मारने के लिए गोपाल और पाजी को भेजता है। भाऊ के प्रतिद्वंदी को मारने के बाद गोपाल और पाजी वहां मौजूद ड्रग्स साथ लेकर निकलते हैं, लेकिन पकड़े जाते हैं। दोनों को निलंबित कर दिया जाता है।
Kuttey Movie Review : देखें पब्लिक रिव्यु
