Kili Paul Dance On Mohini Song : छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर बहन नीमा पॉल के साथ किलि पॉल ने लगाए जमकर ठुमके, देखें वीडियों…
नई दिल्ली : तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उनका हर डांस वीडियो बहुत पसंद किया जाता है और बहुत तेजी से वायरल भी होता है. बीते दिन किली ने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी अब हर जगह तारीफ हो रही है. KILI PAUL ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर डांस कर वीडियो शेयर किया है, और लिखा- Love this song. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनके इस वीडियो के बाद उन्हें और भी पसंद कर रहे हैं।
READ MORE : CG Weather News : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अलग अलग क्षेत्रों के तापमान में होगी बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने जताई संभावना
आपको बता दें किली पॉल को संगीत भाषा की बाधाओं को पार कर के भारतीय गीतों पर अपने संपूर्ण लिप-सिंग और डांस मूव्स से भारतीय दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए भारतीय उच्चायोग द्वारा 2022 में सम्मानित भी किया जा चुका है। किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को अक्सर साथ में बॉलीवुड सॉन्ग पर लिप सिंक करते देखा जाता है. उनका यह नया ट्रेंडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देख किली पॉल के ज्यादातर छत्तीसगढ़िया फैंस उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं. किली और नीमा पॉल जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram