India Vs Spain, Hockey WC 2023 : भारत ने अपने पहले मैच किया शानदार प्रदर्शन, स्पेन को 2-0 से दी मात
India Vs Spain, Hockey WC 2023 : भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैचों को 2-0 से जीत लिया हैं। भारतीय टीम ने स्पेन को मैच में हमेशा बैकफुट में रखने में कामयाब रहा। भतार के लिए अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल दागे। पहले क्वार्टर में अमित रोहिदास ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। इसके बाद अगले क्वार्टर में हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में मैदानी गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।