CG Train Cancelled : रेलवे ने फिर रद्द की कई ट्रेने, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं शामिल…

Train Cancelledबिलासपुर। मध्य रेलवे कोपरगांव, कान्हेगांव और शालीमार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य और कोपरगांव, कान्हेगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। दिनांक 21, 22 एवं 23 जनवरी 2023 को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23, 24 एवं 25 जनवरी 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11039 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

READ MORE : Train and flight canceled due to cold wave : दिखने लगा शीतलहर का असर, रेलवे ने रद्द की 279 ट्रेनें, तो 100 से ज्यादा फ्लाइट की भी थमी उड़ान…

 

शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी

दिनांक 13 एवं 14 जनवरी, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दिनांक 15 एवं 16 जनवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी।

Back to top button