CG News : ऑन योर मार्क्स, गेट सेट ….गो! प्रगति मैदान में संपन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता…

CG Newsमनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल एवं अलास्का पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ ने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 11-12 जनवरी को प्रगति पार्क आमाखेरवा में किया। राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

Read More : CG News : पीएम आवास के तहत पक्का घर पाकर रजनतीन के चेहरे पर आई मुस्कान, अब तक 6308 हितग्राहियों को मिले पक्के घर…

इस प्रतियोगिता में डेवलपिंग रुट (प्ले ग्रुप) से लेकर कक्षा 1 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न वर्गों में छात्र-छात्राओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल के दौरान विद्यार्थियों ने आनंदपूर्वक अनुशासन, सहयोगिता एवं खेल भावना का पाठ पढ़ा। विजेता विद्यार्थियों को डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक एवं सर्टिफिकेट दिया। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं सहकर्मियों की महत्वपूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Back to top button