- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- CG News : मासूम बच्ची...
CG News : मासूम बच्ची आग में झुलसी, जिला अस्पताल किया गया रिफर...

फरसगांव, रामकुमार भारद्वाज। CG News थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बककई की 05 वर्षीय बालिका होलिका मरकाम पिता मनसा राम मरकाम अगरबत्ती जलाने के दौरान आग में झुलस कर घायल हो गई । जिसे तत्काल उपचार के लिए फरसगांव लाया गया , बालिका का प्राथमिक उपचार के बड़ा बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया …
फरसगांव, रामकुमार भारद्वाज। CG News थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बककई की 05 वर्षीय बालिका होलिका मरकाम पिता मनसा राम मरकाम अगरबत्ती जलाने के दौरान आग में झुलस कर घायल हो गई । जिसे तत्काल उपचार के लिए फरसगांव लाया गया , बालिका का प्राथमिक उपचार के बड़ा बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया।
Read More : CG News : बीजापुर व नारायणपुर जिले के सैकड़ो ग्रामीणों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…
घायल बालिका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया की घटना के समय उसकी पत्नी और वह खेत गए हुए थे, बच्चे घर पर थे बच्चो ने बताया की घायल बालिका अगरबती जलाने के दौरान घायल हो गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी वाहन से फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया , बालिक के कमर व जांघ का हिस्सा जल गया है। फरसगांव अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
