Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CG Naxalite Breaking ; नक्सलियों के 6 सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक भी सामग्री बरामद, सीआरपीएफ व कोबरा फोर्स ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन...

Sharda Kachhi
13 Jan 2023 3:38 AM GMT
CG Naxalite Breaking
x

बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा के नज़दीक बीजापुर जिले के दाडेल और मेटागुडेम के जंगल मे नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ एवं कोबरा फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। इसी बीच अब नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग कार्रवाई कर नक्सलियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार …

CG Naxalite Breakingबीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा के नज़दीक बीजापुर जिले के दाडेल और मेटागुडेम के जंगल मे नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ एवं कोबरा फोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। इसी बीच अब नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग कार्रवाई कर नक्सलियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने भैढ़ और बासागुड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई कर संतोष गुप्ता, प्रिंस शर्मा, विजय साहू, शेख फरीद मस्ताव वली शेख मोमिन और मद्दी सत्यानारायण रेड्डी को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष, प्रिंस और विजय बस्तर क्षेत्र के, शेख फरीद और शेख मोमिन आंध्र प्रदेश तथा मद्दी तेलंगाना के निवासी है.

READ MORE : Makar Sankranti Laddu : साल 2023 की संक्रांति को बनाए और भी स्पेशल, तिल गुड़ के अलावा ट्राय करें ये पांच अलग तरह के लड्डू, जाने बनाने की आसान विधि

इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर समेत अन्य सामग्री बरामद

इस मामले में विजय साहू को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब तीनों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि उन्हें वह हथियार माओवादी हुंगो मडकामी ऊर्फ हुंगा को देना था। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में बासागुड़ा थाना और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कार्रवाई कर पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास तीन लोगों शेख फरीद, शेख मोमिन और मद्दी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों के पास से डेटोनेटर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।

Next Story