Transfer Breaking : बड़ी संख्या में हुआ TI-SI समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला, आदेश हुआ जारी, देखें लिस्ट…

CG Transfer Breaking

सक्ती : सक्ती में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियोंं के तबादले हुए हैं। जिसमे निरीक्षक, उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के तबादले हुए हैं। सक्ती SP के द्वारा 2 (इंस्पेक्टर / निरीक्षक / थानेदार), 3 (सब इंस्पेक्टर / उप निरीक्षक), 4 हेड कांस्टेबल एवम् 3 कांस्टेबल का एक साथ तबादला कर दिया गया। जिसे एक थाना से दूसरे थाना में भेजा गया है।

 

वहीं प्रवीण सिंह राजपूत को सक्ती थाना प्रभारी बनाया गया है, तो वहीँ कमल किशोर महतो को डभरा थाना प्रभारी बनाया गया है, और नवीन पटेल को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है.

 

Back to top button