Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

India Vs NZ ODI in Raipur : चंद घंटों में बिका भारत - न्यूजीलैंड मुकाबले का टिकट, अब छात्रों को इस दिन मिलेगा ऑफलाइन टिकट, इतने वर्ष के बच्चे फ्री में उठा सकेंगे मैच का लुफ्त

naveen sahu
12 Jan 2023 12:28 PM GMT
India Vs NZ ODI in Raipur
x

रायपुर। India Vs NZ ODI in Raipur : कुछ ही दिनों के इन्तजार के बाद छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए कल जैसे ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई वैसे ही मात्र कुछ घंटे के भीतर ही साड़ी टिकटे बिक गए। मैच के …

India Vs NZ ODI in Raipur

रायपुर। India Vs NZ ODI in Raipur : कुछ ही दिनों के इन्तजार के बाद छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए कल जैसे ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई वैसे ही मात्र कुछ घंटे के भीतर ही साड़ी टिकटे बिक गए। मैच के सारे टिकट बिक जाने से टिकट न मिलने वाले फैंस थोड़े नाराज दिखाई दे रहे हैं।

Read More : IND Vs NZ ODI in Raipur : 12 जनवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर की कलेक्टर और SP से चर्चा

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। वहीँ सिर्फ 2 साल तक के बच्चों को स्टेडियम में फ्री इंट्री मिलेगी। टिकट की बिक्री आनलाइन शुरू की गयी थी, जो कुछ ही घंटे में सोल्ड आउट हो गयी। टिकट को आनलाइन प्लेटफार्म पर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था।

टिकटों की कीमत

  • 300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
  • 500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
  • 5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
  • 6000 में गोल्ड सीट की टिकट
  • 7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
  • 10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

छात्रों को ऑफलाइन मिलेगी टिकट
बेची जाएंगी, 14 जनवरी से छात्रों को आरडीसीए मैदान में जाकर टिकट लेनी होगी। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 300 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर फ्लोर में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।

Next Story