Good News : तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द शुरू होगी आवाजाही, रास्ता खुलवाने के प्रयास के लिए संसदीय सचिव का नागरिकों ने किया अभिनंदन

महासमुन्द। Good News तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द आवाजाही शुरू हो जाएगी। आज गुरुवार को नागरिकों ने रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

आज गुरुवार को अमरजीत सिंग खालसा, प्रिंस चावला, पप्पू ठाकुर, बबलू लड्ढा, गोलू देवांगन, मनोज साहू, रोशन छाबड़ा, अताबुल खान, योगेश लड्ढा, पप्पू केला आदि आज गुरुवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद रास्ते में फिर से आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Read More : Good News : अगर आके पास है 786 अंक नोट तो आप घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे…

बाद इसके रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए अभिनंदन करते हुए आभार जताया। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया।

नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रेलवे के आला अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया। नागरिकों के आंदोलन का भी समर्थन देते हुए नागरिकों को सुविधा दिलाने हरसंभव पहल का आश्वासन दिया था।

Back to top button