Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Price Today : अब जमकर खरीदें सोना और चांदी, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स 

viplav
12 Jan 2023 11:22 AM GMT
Gold-Silver Price Today : अब जमकर खरीदें सोना और चांदी, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स 
x

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : तीन द‍िन पहले सोने का रेट चढ़कर अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन इसमें तेजी का स‍िलस‍िला ज्‍यादा समय तक बरकरार नहीं रह सका और यह नीचे आ गया. 9 जनवरी को सोना चढ़कर 56259 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. Gold-Silver …

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : तीन द‍िन पहले सोने का रेट चढ़कर अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन इसमें तेजी का स‍िलस‍िला ज्‍यादा समय तक बरकरार नहीं रह सका और यह नीचे आ गया. 9 जनवरी को सोना चढ़कर 56259 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था.

Gold-Silver Price Today : इससे पहले सोने ने अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. हालांक‍ि 9 जनवरी के बाद सोने में ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा है. हालांक‍ि दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी जा रही है.

MCX पर सोने और चांदी में तेजी

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में चांदी प‍िछले द‍िनों 70,000 रुपये पर पहुंचने के बाद नीचे आई है. आने वाले द‍िनों में दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी की संभावना बनी हुई है.

Gold-Silver Price Today : मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे सोना 167 रुपये की तेजी के साथ 55860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 470 रुपये की तेजी के साथ 68443 रुपये पर ट्रेड कर कर रही है. इससे पहले सेशन में चांदी 67973 रुपये और सोना 55693 रुपये पर बंद हुआ था.

सर्राफा बाजार में मामूली ग‍िरावट

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 5 रुपये टूटकर 56110 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold-Silver Price Today : चांदी के भाव में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 338 रुपये ग‍िरकर 68025 रुपये पर आ गई. बुधवार को चांदी 68363 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.

Gold-Silver Price Today : गुरुवार के कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55885 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51397 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42083 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्‍ड 56115 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार करके बंद हुआ था.

Next Story