CG Suspend Breaking : सिर्फ 50 में जारी हुआ सस्पेंशन का आदेश, सीएम बघेल ने दिया था भागवत कथा सुनने का आदेश निकालने पर बीईओ को निलंबित करने का फरमान…
रायपुर। धमतरी जिले के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने भागवत कथा सुनने का आदेश निकालने पर बीईओ को निलंबित करने का आदेश दिया था। सीएम की घोषणा के बाद हरकत में आए सीएम के रायपुर पहुचने से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और 50 मिनट में निलंबन का आदेश जारी कर दिया। ।
READ MORE : Big News : खांसी की सिरप पीने से 19 बच्चों की मौत, WHO ने किया अलर्ट, “The Marion Biotech” कफ सिरप न पिलाने की दी सलाह…
जानकारी के मुताबिक कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश BEO ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था।
कुरूद BEO के बारे में जानकारी मिली है कि कुरूद में एक भागवत कथा होने जा रहा है जिसमें कथावाचक जया किशोरी भी आने वाली है। उसी भागवत कथा को सुनने को लेकर बीईओ ने आदेश जारी किया था।
