CG Politics : CM भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, गिनवा दिए इन्वेस्ट के आंकड़ें, बोले – यह पर्याप्त हैं बताने के लिए BJP पार्टी कितना झूट बोल रही..

 

Bhent Mulakaat

 

रायपुर। CG Politics : CM भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोप का पलटवार करते हुए मजबूत जवाब दिया है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि कोई भी छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट मीट नहीं हुआ। आरोप था कि राज्य की कांग्रेस सरकार का दावा था 92 हजार करोड़ का निवेश आएगा लेकिन निवेश 4 हजार करोड़ का केवल आया।

CM बघेल ने दिया जवाब 

CG Politics : CM बघेल ने कहा – BJP के नेता ने पिछले दिनों आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट मीट नहीं हुआ। मैं बता दूं कि BJP की सरकार में 2017 में 1,553 करोड़, 2018 में 1,014 करोड़ का इन्वेस्ट मीट हुआ जबकि कांग्रेस की सरकार में 2020 में 73,567 करोड़। 2021 में 16,492 करोड़, 2022 में 2,753 करोड़ का इन्वेस्ट मीट हुआ। यह आंकड़े पर्याप्त हैं बताने के लिए BJP पार्टी कितना झूट बोल रही है।
Back to top button