Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : फरसगांव महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद के उपदेशों एवं बातों को किया गया याद 

viplav
12 Jan 2023 3:58 PM GMT
CG
x

फरसगांव, रामकुमार भारद्वाज : चैयतूगायता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय फरसगांव में आज 26 वां राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजकीय गीत का गायन एवं मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प …

फरसगांव, रामकुमार भारद्वाज : चैयतूगायता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय फरसगांव में आज 26 वां राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजकीय गीत का गायन एवं मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ चौधरी द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें स्वामी जी के द्वारा दिए गए उपदेशों एवं बातों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा।

इस कार्यक्रम में भारत की एकता का परिचय देते हुए स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न महान विभूतियों की भूमिका निभाई गई जैसे- छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, वीर गुंडाधुर, स्वामी विवेकानंद जी आदि के रूप में स्वयंसेवक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली, वृक्षारोपण एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ चौधरी, सहायक प्राध्याकों में मनीराम जांगड़े, सीमा बघेल, चंपा मरकाम, रेखा तिवारी एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी तीरथ बरिहा, सुलोचना सलाम, राजेंद्र मरकाम एवं समस्त स्वयं सेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story