Bomb In Flight : Spicejet की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की खबर से मचा हड़कंप, विमान में सर्चिंग जारी
नई दिल्ली। Bomb In Flight : स्पाइसजेट की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम मिलने की खबर के बाद दिल्ली में विमान की तलाशी ली जा रही है। एक फोन कॉल में विमान में बम होने का दावा किया गया था। विमान को आज शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। बम के बारे में कॉल आने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग रोक दी और बम रोधी दस्ते को बुलाया। अधिकारी विमान की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
