Golden Globe Awards 2023 : RRR के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड…
Golden Globe Awards 2023 : एसएस राजामौली की फिल्म RRR के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है। अमेरिका के बेवर्ले हिल्स में हो रही अवॉर्ड सेरेमनी में RRR के कलाकार जूनियर NTR और रामचरण के साथ डायरेक्टर राजामौली भी मौजूद हैं। बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है। इसी कड़ी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने ‘नाटू नाटू’ को इस श्रेणी में नामित किया गया है।
READ MORE : Bhent-Mulakaat : सीएम बघेल आज सिहावा में करेंगे भेंट-मुलाकात, आम जनता से होंगे रूबरू, करेंगे उनके समस्याओं का समाधान, देंगे करोड़ों की सौगात…
इस इवेंट में एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान राजामौली भारतीय पोशाक में नजर आए। वहीं जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट संग काले रंग के ब्लेजर में नजर आए। इसके अलावा राम चरण इस दौरान फुल ब्लैक लुक में थे। गोल्ड ग्लोब का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्टन होटल में हो रहा है।
