Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल कल स्वामी विवेकानंद स्मारक ’डे-भवन’ का करेंगे शुभारंभ, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं महापौर ऐजाज़ ढेबर भी रहेंगे उपस्थित

naveen sahu
11 Jan 2023 10:57 AM GMT
swami
x

रायपुर। CM भूपेश बघेल कल 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद स्मारक ’डे-भवन’ का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद जी के निवास स्थान (डे-भवन) को स्मारक के रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया था, …

swami

रायपुर। CM भूपेश बघेल कल 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद स्मारक ’डे-भवन’ का शुभारंभ करेंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद जी के निवास स्थान (डे-भवन) को स्मारक के रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया था, जिसका मूल स्वरूप में जीर्णोंधार का कार्य पूर्ण हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, बेलूर पश्चिम बंगाल के कुलपति स्वामी सर्वोत्तमानंद जी महाराज करेंगे।

Read More : Bhet Mulakat : सिहावा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को मिली सौगात, CM भूपेश बघेल ने खिसोरा में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. उपाध्याय, विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा एवं विकास उपाध्याय, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।

Next Story