KTM New Bike : केटीएम ला रही दिल जीतने वाली स्पोर्ट्स बाइक, कई दमदार फीचर्स से है लैस, जानें फीचर्स…

KTM New Bike

नई दिल्ली। KTM New Bike : अगर आप भी नै स्पोर्ट बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल बाइक निर्माता कंपनी KTM ने अपनी बाइक KTM 1290 Super Adventure S 2023 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। जिसकी सेल जल्द ही शुरू होने वाली हैं। जानकारी के अनुसार इसे कम्पनी इण्डिया में भी लांच करेगी, जो की दो कलर वेरिएंट के साथ में आएगी- ऑरेंज और ग्रे ऑरेंज। चलिए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं….

Read More : New Bike Launch : Zontes ने भारत में लॉन्च की 350R स्ट्रीटफाइटर, KTM को देगी कड़ी टक्कर, जाने Price और Mileage  

KTM New Bike : इंजन पावर
सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट V- Twin LC8 लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है। जो की 158 hp की पावर मैक्सिमम पावर जनरेट करेगी। और 138Nm की पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

KTM New Bike : फीचर्स
नेविगेशन Prompts,सेवन इंच की टीएफटी स्क्रीन पर शो होते हैं, और स्विचगियर इंटरफ़ेस राइडर को राइडिंग मोड सेलेक्ट की अनुमति देता है। WP सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सेटिंग्स, ABS सेटिंग्स और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी स्क्रीन से एक्सेस किए जा सकते हैं।

Read More : भारत में लॉन्च होने वाले हैं ये 4 नए स्कूटर और बाइक, गाड़ी लेने में अभी न करें जल्दबाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

KTM New Bike : डिजाइन
डिजाइन के मामले में एडवेंचर टूरर में स्प्लिट-स्टाइल एलईडी हेडलाइट, 23-लीटर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, डुअल-बैरल एग्जॉस्ट और एलॉय व्हील देखने को मिलेगीं।

Back to top button