Chhattisgarhiya Olympics 2022-23 : खो-खो पुरुष वर्ग में महासमुंद ने मारी बाजी, जिले से 7 खेलों में 50 प्रतिभागियों ने रायपुर संभाग के लिए दिखाया हुनर
महासमुंद, राहुल भोई। Chhattisgarhiya Olympics 2022-23 खेल एवम् युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन रायपुर में दिनांक 8 से 10 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन 6 चरणों में किया गया जिसमें प्रथम चरण राजीव युवा मितान क्लब स्तर से लेकर अंतिम चरण राज्य स्तर का आयोजन किया गया। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले से 07 खेलों में 50 प्रतिभागियों ने रायपुर संभाग के दल में शामिल होकर आयोजन में भाग लिया, जिसमें 06 खेलों में 07 पदक जीतने में सफल रही।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के परिणाम:-
खेल का नाम – फुगड़ी आयु वर्ग 0से 18वर्ष बालक विजेता एवन पटेल पिता कृष्णा पटेल, ग्राम पंचायत बस्ती बागबाहरा, ब्लॉक बागबाहरा जिला महासमुंद। 100 मीटर दौड़ पुरुष *प्रथम स्थान मुकेश भोई ग्राम पंचायत खोखेपुर ब्लाक सरायपाली।
गिल्ली डंडा 0 से 18 वर्ष बालक द्वितीय स्थान – लोकेश चंद्राकर, यादवेंद्र चंद्राकर, पुष्कर साहू, तुषार सेन, टाकेश साहू ग्राम पंचायत बेमचा ब्लाक महासमुंद,पिट्टूल 18 से 40 वर्ष बालिका द्वितीय स्थान – चंद्रिका यादव, उर्मिला निर्मलकर, मुस्कान वर्मा ब्लाक पिथौरा,बिल्लस 18 से 40 वर्ष बालिका द्वितीय स्थान मीनाक्षी ध्रुव ग्राम सेवैयाकला ग्राम पंचायत टेका ब्लाक पिथौरा, बिल्लस 0 से 18 वर्ष बालिका तीसरा स्थान सुनीता ध्रुव ब्लाक बागबाहरा, खो खो पुरूष 40 वर्ष से अधिक में विजेता महासमुंद रहीं।
ज़िले के दल को शामिल कराने में मोतीलाल मालेकर एडीओ पिथौरा, ओम प्रकाश ध्रुव सचिव ग्राम पंचायत अछोली, परमानंद साहू सचिव ग्राम पंचायत भोरिंग, मुकेश साहु, सुश्री मंजू लता साहू व्यायाम शिक्षक, रूप लाल साहू, सब इंस्पेक्टर कपिलेश्वर पुष्पकार, निकिता केरकेट्टा, डॉ. सुनील कुमार भोई, हेम सागर कैवर्त्य, खीर सागर कैवर्त्य का सहयोग रहा।
