Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, मंत्री मोहम्मद अकबर और महापौर ढेबर भी रहे उपस्थित, CM ने कहीं ये बड़ी बातें...

naveen sahu
10 Jan 2023 12:03 PM GMT
CG News
x

रायपुर। आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63 वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने …

CG News

रायपुर। आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 63 वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में व्यापार और उद्योग जगत के लिए विकार के द्वार खुले हुए हैं। सीएम ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को रायपुर में 500 एकड़ जमीन देने की घोषणा की।

Read More : CG News : साग-सब्जियां सुखाने गौठानों में दिए जाएंगे सोलर ड्रायर, 50 प्रतिशत गौठान बने स्वावलंबी, CM भूपेश बघेल ने कहा - नए कार्य से भी किसानों और समूहों की आय बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि इस साल फसल बहुत अच्छी हुई है। कोरोना संकट के बाद यह सबसे सुनहरा समय है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और भी बेहतर हुई है है। गांव से लेकर शहरों तक पैसे का फ्लो बहुत ही बढ़िया है। विभिन्न योजनाओं के जरिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए गांवों तक पहुंचा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पूछा था कि हमारे लिए क्या काम किया ? तो काम ये हुआ है कि आपके ग्राहकों के जेब में पैसे डालने का काम हुआ है।

खपत बढ़ेगी तो जीएसटी धीरे धीरे बढ़ेगा ही । इस साल फसल अच्छी है 88. 89 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी कर चुके है, पिछले 4 वर्षो में 1.5 करोड़ रुपए सीधा किसानों और आम जनता के जेब में गया। व्यापारी खुश है कहते है पहले मोटा माल बेचते थे अब फाइन माल बेचते है। “गांव से लेकर शहरों तक पैसे का फ्लो बहुत बढ़िया है” सीएम ने आगे कहा कि ‘मैं जहां भी जाता हूं वहां आत्मानंद स्कूल और बैंक की मांग होती है।” विभिन्न योजनाओं के जरिये डेढ़ लाख करोड़ रुपये गांवों तक पहुँचा।

Next Story