Accident : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी टेम्पो, 3 की मौत, कई लोग घायल

UP Accident

डोडा। Accident : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में यात्रियों से भरी टेम्पो सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार यह हादसा दोपहर को पर्वतीय जिले के खानकूट इलाके के पास हुआ है। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया, सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

मृतकों की पहचान मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद असलम, मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद यासीन पुत्र गुलकम हसन वानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, टेम्पोयात्रियों को लेकर शिवा दल से खानकूट की ओर जा रहा था, तभी टायर फिसलने की वजह से अनियंत्रित होकर वाहन 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। फिरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Back to top button