Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Pravasi Bhartiya Sammelan : प्रधानमंत्री मोदी का आज हुआ इंदौर आगमन, लेकिन PM के आने से पहले ही टूटे दीवारों में चढ़ा दी गई लोहे की चादर, गरीबों के आंखों से चलके आंसू, देखें क्या है सच्चाई...

Sharda Kachhi
9 Jan 2023 7:30 AM GMT
Pravasi Bhartiya Sammelan
x

Pravasi Bhartiya Sammelan : इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे आना था। वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। यहां से PM ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद …

Pravasi Bhartiya Sammelan

Pravasi Bhartiya Sammelan : इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे आना था। वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। यहां से PM ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव किया।

प्रधानमंत्री इंदौर के एयरपोर्ट से निकले जरूर लेकिन उन्हें इंदौर की सच्चाई नहीं दिखाई पड़ी क्योंकि, सामने ही इसके शीतल नगर मिला, जहां रोड चौड़ीकरण का काम हो रहा है, घर टूटे हुए हैं। अब यहां पर नगर निगम द्वारा लोहे की शीट लगाकर एक दीवार जैसा ढांचा खड़ा कर दिया गया है। इसे लेकर रहवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चादर लगाने के मुद्दे को भुनाते हुए इसे इंदौर की स्थिति छिपाने की हरकत बता दी।

READ MORE ; Video : शराब पी कर टल्ली हुआ बॉयफ्रेंड, तो गर्लफ्रेंड बनी सहारा, कंधे पर उठा ले गई घर, लोग बोले- ऐसी ही लाइफ पार्टनर चाहिए, देखें वीडियों…

नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर

विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त अभय राजन गांव और जनकार्य विभाग के इंजीनियर अशोक राठौड़ पहुंचे। नागरिकों ने उबड़ खाबड़ सर्विस रोड को नया बनाने की मांग की गई, अधिकारियों ने इस मांग को तो तत्काल मौके पर ही मंजूर किया, लेकिन दीवार से रास्ता देने की मांग पर कहा कि विचार करेंगे।

एक दिन पहले PM ने इंदौर आने को लेकर किया ट्वीट…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मौके पर जीवंत शहर इंदौर में होने की आशा है। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है। इसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

Next Story