Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

GST Notice : बेरोजगार युवक को GST का नोटिस, कहा- 1 करोड़ 40 लाख जमा कराओ, परिजनों के उड़े होश...

naveen sahu
6 Jan 2023 1:22 PM GMT
GST Notice
x

जैसलमेर। GST Notice : राजस्थान के जैसलमेर से ऐसी घटना सामने आई हैं जिसे जानकार आप चौक जाएंगे। दरअसल जैसलमेर के रिदवा गांव के निवासी एक युवक नरपत राम को 29 दिसंबर को आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से जीएसटी (CGST & CE Delhi North Commissionerate) का 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये का नोटिस मिला। …

GST Notice

जैसलमेर। GST Notice : राजस्थान के जैसलमेर से ऐसी घटना सामने आई हैं जिसे जानकार आप चौक जाएंगे। दरअसल जैसलमेर के रिदवा गांव के निवासी एक युवक नरपत राम को 29 दिसंबर को आयुक्तालय दिल्ली उत्तर से जीएसटी (CGST & CE Delhi North Commissionerate) का 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये का नोटिस मिला। जिसके बाद युवक समेत परिजनों के होश उड़ गए।

Read More : GST Collection Dec 2022 : दिसंबर में GST कलेक्शन ने तोड़ा 10 महीने पुराना रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आए 1.49 लाख करोड़ रुपये

जबसे यह नोटिस मिला है, वह तबसे चिंता में हैं। युवक के होश उड़े हुए हैं। और यह सब हुआ है किसी और की वजह से, जिसने नरपत के पेन कार्ड में हेराफेरी की है और फर्म का संचालन कर रहा है. पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। युवक जब नोटिस लेकर सीए के पास गया तो उसे मालूम पड़ा कि उसके पेन कार्ड नम्बर से छेड़छाड़ कर कोई फर्म संचालित कर रहा है और उस फर्म में करोड़ों रूपये का टर्नओवर है। इसकी शिकायत लेकर युवक सदर थाने गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया।

युवक नरपत राम ने बताया कि 29 दिसंबर को पोस्टमैन ने उसे एक लिफाफा दिया, जिसमें जीएसटी विभाग का नोटिस (GST Department Notice) था। उसके बाद में वह जैसलमेर में सीए के पास गया तो उन्होंने बताया कि आपके नाम से दिल्ली में कोई फर्म संचालित हो रही है। नोटिस के मुताबिक, आपको 9 जनवरी से पहले दिल्ली जाकर 1 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये जमा करवाने होंगे।

Tags'मोदी राज' मध्ये रेकॉर्डब्रेक 'बेरोजगारीGST Noticepwd के टेंडर और रेट की जानकारीpwd के टेंडर भरने की जानकारीअधिकारइकोनॉमिक ग्रोथकराधानकानूनकार्यवाहीकिराएदारकोरोनाकोर्टक्रिसमसठेकेदारी का लाइसेंस कैसे बनवाएंठेकेदारों को टेंडर कैसे मिलते हैं ?नोटबंदीनोटबंदी आणि gst ने रोजगारचं बुडालापेट्रोलबेरोजगारीबेरोजगारी से bihar के युवा परेशानभारतमकान मालिकमोदी सरकारराहुल का मोदी पर निशानालाठीचार्जशासन योजनासरकारी टेंडर कैसे लेहंगामा
naveen sahu

naveen sahu

    Next Story