Urfi Javed : कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस में अनोखा अवतार, फिर ट्रोल्स के निशाने पर आई एक्ट्रेस
उर्फी जावेद porn हर दिन कुछ अतरंगी करती नजर आती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने हद पार कर दी है। उन्हें कॉटन कैंडी से बनी ड्रेस में देखा गया। उर्फी का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिलमें वह कैंडी फ्लॉस से बनी ड्रेस को खाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है।उर्फी जावेद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘कोई ब्राउनी प्वॉइंट्स नहीं।
आपको दिख रहा होगा कि आखिर यह ड्रेस किससे बनी है। मेकअप मैंने खुद किया है।’ शूट और हेयर किसी और ने किए है। एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक कैंडी फ्लॉस कलर से बिकिनी बनाई है। जिसपर पेस्टल ग्रीन रंग का स्ट्रेप लगी है। वहीं इसी कलर की स्कर्ट पहन रखी है। ग्रीन हील्स और बालों में बन में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही है।
उर्फी जावेद को इस तरह की ड्रेस पहने देख यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि दीदी अगर आपको कुछ खाना ही था, को कहीं और जाकर खा लेती। अन्य ने कहा, ‘मैं यह सोच रहा हूं या तो यह अजीब है जो पोस्ट डाल रही है। या फिर मैं अजीब हूं जो इसकी पोस्ट देख रहा हूं।’ वहीं एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, उर्फी कहीं बैठ मत जाना। वर्ना चीटी काट लेगी।
उर्फी जावेद ट्रोल्स के निशाने पर रहती है। इसका कारण उनका ड्रेसिंग सेंस है। बीते दिनों कश्मीरा शाह और फराह खान अली ने भी एक्ट्रेस के अजीबों-गरीब कपड़े पहनने पर सवाल उठाए थे। जिसका जवाब उर्फी ने दिया था। उर्फी जावेद ने 2016 में टीवी सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनियां’ से करियर की शुरुआत की। इसके बाद चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, साथ फेरो की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की और ऐ मेरे हमसफर में नजर आ चुकी हैं।