Begin typing your search above and press return to search.
BOLLYWOD

चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर Sonu Sood ले रहे थे ताजी हवाओं का आनंद, लेकिन रेलवे ने लगा दी फटकार, एक्टर को मांगनी पड़ी माफ़ी

naveen sahu
5 Jan 2023 11:43 AM GMT
Sonu Sood
x

नई दिल्ली। एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर ताजी हवाओं का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो पर जहां सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई थी। वहीं उत्तर रेलवे ने इस वीडियो को लेकर उन्हें …

Sonu Sood

नई दिल्ली। एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर ताजी हवाओं का आनंद लेते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो पर जहां सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई थी। वहीं उत्तर रेलवे ने इस वीडियो को लेकर उन्हें फटकार लगाई। जिसके बाद अब सोनू सूद (Sonu Sood) ने माफी मांग ली है।

उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर एक ट्वीट में माफी मांगी है. ट्विटर पर सोनू सूद ने माफी मांगते हुए अपने ट्वीट में लिखा ‘क्षमा प्रार्थी.. बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।

Read More : Sonu Sood In Local Train : लोकल ट्रेन में सफर करते नज़र आए सोनू सूद, तारीफ करते नहीं थक रही लोगों की जबान, बोले- इसे कहते है रियाल हीरो, देखें वीडियों…

गौरतलब है कि सोनू सूद (Sonu Sood) का यह वीडियो दिसंबर महीने का है। इसे सोनू सूद ने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था इस वीडियो में वह ट्रेन के पायदान पर यात्रा करते दिखे। इतना ही नहीं सोनू सूद ने ट्रेन के रुकने पर स्टेशन पर लगे नल से पानी भी पिया था। इस पानी को पीने के बाद उन्होंने इसकी तारीफ भी की थी। सोनू ने कहा था कि इस पानी के आगे बोतल का पानी फेल है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के बाद बुधवार को उत्तर रेलवे ने उन्हें फटकार लगाते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उत्तर रेलवे ने लिखा था कि ‘प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।'

Next Story