Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : लगतार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, Sensex 304 अंक गिरा, Nifty भी पहुंचा 18000 के निचे 

viplav
5 Jan 2023 12:09 PM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली। Share Market Closing : घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 अंकों पर जबकि निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 17992 अंकों पर बंद है। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 350 अंकों की …

Share Market News

नई दिल्ली। Share Market Closing : घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सेंसेक्स 304 अंकों की गिरावट के साथ 60353 अंकों पर जबकि निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 17992 अंकों पर बंद है। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 350 अंकों की गिरावट के साथ 42608 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 तेजी के साथ जबकि 16 गिरावट के साथ बंद हुए।

Share Market Closing : पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 फीसदी गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 18,042.95 अंक पर बंद हुआ था.

भारत में शिफ्ट होगा PhonePe का ऑफिस तो चुकाने पड़ेंगे 8,200 करोड़ के टैक्‍स
Share Market Closing : फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट इंक ने डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे को खरीद लिया है और अब उसका हेडक्‍वार्टर भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. लेकिन, यहां फोनपे का ऑफिस खोलने पर कंपनी को हजारों करोड़ का टैक्‍स चुकाना पड़ेगा. मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत में आने पर फोनपे प्राइवेट की वैल्‍यू में इजाफा होगा और इसके सभी शेयरधारकों को टैक्‍स के रूप में करीब 1 अरब डॉलर (8,200 करोड़ रुपये) चुकाने पड़ सकते हैं.

viplav

viplav

    Next Story