Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Demand Of E-Scooter : लोगों की पसंद बना ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाजारों में हुई भारी डिमांड, कीमत महज इतना जानें क्या हैं फीचर्स...

Sharda Kachhi
5 Jan 2023 7:43 AM GMT
Demand Of E-Scooter
x

नई दिल्ली, TVS iQube : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने पिछले साल मई में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को अपडेट किया था। इसमें बड़े बैटरी पैक सहित नए फीचर्स, वेरिएंट और कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट (cosmetic enhancement) दिए गए थे। इन अपडेट्स के साथ TVS iQube की बिक्री लगातार बढ़ती रही और अब दिसंबर …

Demand Of E-Scooter

नई दिल्ली, TVS iQube : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने पिछले साल मई में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को अपडेट किया था। इसमें बड़े बैटरी पैक सहित नए फीचर्स, वेरिएंट और कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट (cosmetic enhancement) दिए गए थे। इन अपडेट्स के साथ TVS iQube की बिक्री लगातार बढ़ती रही और अब दिसंबर के महीने में इसके सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

कुल 11,071 यूनिट बिकी-

बीते दिसंबर महीने में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की कुल 11,071 यूनिट बिकी हैं, किसी एक महीने में इसकी बिक्री का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले साल 2022 के नवंबर में 10,056 यूनिट, अक्टूबर में 8,103 यूनिट, सितंबर में 4,923 यूनिट, अगस्त में 4,418 यूनिट, जुलाई में 6,304 यूनिट, जून में 4,667 यूनिट, मई में 2,637 यूनिट और अप्रैल में 1,420 यूनिट बिकी थीं। इससे पता चलता है कि मई 2022 में अपडेटेड TVS iQube लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

READ MORE : CG Crime ; आत्महत्या या हत्या… मामले में उलझी पुलिस, फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, लेकिन सिर पर गंभीर चोट के निशान और पूरा चेहरा सना खून से…

सिंगल फुल चार्ज पर अधिकतम रेंज-

iQube की बिक्री पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 1,420 यूनिट थी, जिससे बढ़कर नवंबर में दस हजार यूनिट तक पहुंच गई। इसके अलावा, दिसंबर 2022 में 11,071 यूनिट पर पहुंच गई। TVS iQube को वर्तमान में तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, एस और एसटी में बेचा जा रहा है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट और एस वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जबकि टॉप-स्पेक एसटी वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट मिलती है।

Next Story