Begin typing your search above and press return to search.
BOLLYWOD

Trial By Fire Trailer Release : दिल्ली के उपहार कांड पर बनी वेब सीरीज Trial By Fire का ट्रेलर रिलीज़, अभय देओल की एक्टिंग ने जीता दिल, देखें वीडियों...

Sharda Kachhi
4 Jan 2023 6:15 AM GMT
Trial By Fire Trailer Release
x

Trial By Fire Trailer Release : दिल्ली के उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फायर‘ (Trial By Fire) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ये सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अभय देओल और राजश्री देशपांडे ने इस सीरीज़ में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. 2 मिनट 4 सेकेंड का …

Trial By Fire Trailer Release

Trial By Fire Trailer Release : दिल्ली के उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फायर‘ (Trial By Fire) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. ये सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अभय देओल और राजश्री देशपांडे ने इस सीरीज़ में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. 2 मिनट 4 सेकेंड का ट्रेलर साल 1997 में हुई उस भयावह घटना और उसके बाद इंसाफ के लिए पीड़ितों की जद्दोजेहद को दिखा रहा है.

READ MORE ;
Bollywood Gossips : Arbaaz Khan का गर्लफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप! Malaika Arora ने किया बड़ा खुलासा, कहा – मैं उनसे ऐसे सवाल नहीं पूछती हूं

इस किताब पर बेस्ड है सीरीज़
आपको बता दें कि ‘ट्रायल बाय फायर’ नीलम और शेखर कृष्णामूर्ति की बेस्ट सेलिंग किताब ‘ट्रायल बाय फायर: द ट्रैजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रैजडी’ पर आधारित है. ट्रेलर आपको उस दौर में ले जा रहा है जब इस घटना के बाद इंसाफ पाने के लिए लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे थे. हर तरफ से मायूसी हाथ लग रही थी. ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें राजश्री देशपांडे कहती हैं, “ये लोग सब बचकर निकल जाएंगे, कोई नहीं सुनना चाहता.” इस पर अभय देओल हिम्मत देते हुए कहते हैं, “तो हम सुनने पर मजबूर करेंगे.

क्या है उपहार कांड?
दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में उपहार सिनेमा में 13 जून 1997 को भीषण आग लग गई थी. उस वक्त थिएटर में सैकड़ों लोग सनी देओल की मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर देख रहे थे. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हुए थे. इसी घटना में नीलम ने 17 साल की बेटी उन्नति और 13 साल के बेटे उज्जवल को खो दिया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फरवरी 2022 में दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही माना था और अंसल बंधुओं समेत अन्य आरोपियों को सात साल की सज़ा सुनाई थी.

Next Story