Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Samsung Smartphone Launch 2023 : सैमसंग लेकर आया फायदे की डील, बहुत कम कीमत पर मिल रहा 8 GB वाला स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल्स 

viplav
4 Jan 2023 11:16 AM GMT
Samsung Smartphone Launch 2023
x

रायपुर। Samsung Smartphone Launch 2023 : कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी F04 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर की (6.5 इंच) का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में …

रायपुर। Samsung Smartphone Launch 2023 : कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी F04 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर की (6.5 इंच) का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। यह जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Samsung Smartphone Launch 2023 : सैमसंग गैलेक्सी F04 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। लेकिन, लॉन्चिंग ऑफर में कस्टमर इस फोन को 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी F04 12 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। कंपनी फोन के लिए 1 साल की और इन-बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की मैन्युफैक्चरर वारंटी दे रही है।

Read More : New Smartphone : लॉन्च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy सीरीज का प्राइस, धांसू फीचर्स के आप हो जाएंगे दीवाने, जाने कीमत

Samsung Smartphone Launch 2023 : सैमसंग गैलेक्सी F04 स्पेसिफिकेशन

बैटरी और चार्जर : फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करती है।

कैमरा : सैमसंग गैलेक्सी F04 के रियर पैनल पर f/2.2 अपर्चर के साथ 13+2 मैगापिक्सल (MP) का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे 30 फ्रेम/सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 5 MP का सैल्फी कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर (6.5 इंच) की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले कस्टमर को हाई डेफिनेशन व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।

प्रोसेसर और OS: सैमसंग गैलेक्सी F04 में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 सोफ्टवेयर पर काम करता है। यह टू टाइम अपग्रेटेड OS है। कंपनी इसे मल्टीटास्किंग गैमिंग फोन कह रही है।

Read More : Samsung Galaxy M53 5G: 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और हाई सिक्योरिटी के साथ आज हुआ भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर…

मेमोरी : फोन में परफॉरमेंस के लिए 4GB रैम दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया सकता है।

सिक्योरिटी : प्रोटेक्शन के लिए फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।

नैटवर्क और कनेक्टीविटी : कनेक्टीविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G सपोर्ट ड्यूल सिम+ माइक्रो एसडी कार्ड, 3.5MM का हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई अवेलेबल है। इसके अलावा GPS और A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

अन्य : फोन में लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रोक्सीमिटी सेंसर और एक्सलेरोमीटर जैसे सैंसर दिए गए हैं।

Next Story