Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Vande Bharat Express पर हुआ पथराव, खिड़की के शीशे में आई दरार, NIA जांच की उठी मांग

viplav
3 Jan 2023 5:01 AM GMT
Vande Bharat Express
x

नई दिल्ली। Vande Bharat Express : भारत की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. मामला है पश्चिम बंगाल का जहां हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर सोमवर को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे …

Vande Bharat Express

नई दिल्ली। Vande Bharat Express : भारत की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है. मामला है पश्चिम बंगाल का जहां हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर सोमवर को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया है कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.

बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

Vande Bharat Express : वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है. मालूम हो कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. इसी कड़ी में देश में में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं.

Read More : CG News : Vande Bharat Express को लेकर CM भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा - ट्रेन का किराया बहुत अधिक, लाभ आम आदमी को नहीं

30 दिसंबर को शुरू हुआ था संचालन

Vande Bharat Express : 30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत संचालन शुरू किया था, लेकिन संचालन के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना का होना इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करती है.

Read More : Vande Bharat Express Train : वन्दे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए हुई रवाना, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी…

वंदे भारत पहले भी बना है निशाना

Vande Bharat Express : बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह के हमले पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार यह ट्रेन अराजक तत्वों का निशाना बनती रही है. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा था. यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी.

Next Story